मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » रिक्त स्थानों की पूर्ति » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए प्रत्येक वाक्य में रिक्त स्थान की उपयुक्त शब्द द्वारा पूर्ति के लिए कुछ विकल्प प्रस्तावित हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए :

  1. ग्यारह बजते न बजते सारे गांव में चहल-पहल शुरू हो गई और दूर-दूर से लोग वहां तमाशा देखने के लिए --------लगे।
    1. सिमटने
    2. भागने
    3. दौड़ने
    4. जुटने
    5. बुलाने
सही विकल्प: D

तमाशा या नाटक देखने के लिए एक स्थान पर लोग जुड़ते हैं। सही विकल्प है - ग्यारह बजे न बजे सारे गांव में चहल-पहल शुरू हो गई और दूर-दूर से लोग यहां तमाशा देखने के लिए 'जुटने' लगे।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.