Direction: नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक रिक्त स्थान छूटा हुआ है और उसके नीचे पांच शब्द सुझाए गए हैं। इनमें से कोई एक उस स्थान पर रख देने से यह वाक्य एक अर्थपूर्ण वाक्य बन जाता है। सही शब्द ज्ञात पर उसको उत्तर के रूप में अंकित कीजिए। दिए गए शब्दों में से सर्वाधिक उपयुक्त का चयन करना है।
-
गांव जाने वाली सड़कों में गड्ढे के मारे कार की इस कदर हिचकोले लग रहे थे कि मानो वो कोई ______हो।
-
- सवारी
- साइकिल
- शाहीगाड़ी
- बैलगाड़ी
- रेलगाड़ी
- सवारी
सही विकल्प: D
यहां रिक्त स्थान में 'बैलगाड़ी' शब्द का प्रयोग होगा। सही विकल्प है - गांव जाने वाली सड़कों में गड्ढे के मारे कार की इस कदर हिचकोले लग रहे थे कि मानो वो कोई 'बैलगाड़ी' हो।