Direction: नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक रिक्त स्थान छूटा हुआ है और उसके नीचे पांच शब्द सुझाए गए हैं। इनमें से कोई एक उस स्थान पर रख देने से यह वाक्य एक अर्थपूर्ण वाक्य बन जाता है। सही शब्द ज्ञात पर उसको उत्तर के रूप में अंकित कीजिए। दिए गए शब्दों में से सर्वाधिक उपयुक्त का चयन करना है।
-
रविवार को सड़क पर हाट लगाने पर इतनी भीड़ हो जाती है कि _______को जगह नहीं मिलती।
-
- बैठने
- तिल धरने
- बाजार करने
- चाय पीने
- पैर घुसाने
- बैठने
सही विकल्प: B
'तिल धरना' एक मुहावरा है और ऐसे वाक्य में इस मुहावरे का प्रयोग ठीक रहेगा। सही विकल्प है - रविवार को सड़कों पर हाट लगने पर इतनी भीड़ हो जाती है कि 'तिल धरने' की जगह नहीं मिलती।