Direction: (137 से 141) नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक रिक्त स्थान छूटा हुआ है और उसके नीचे पांच शब्द सुझाव दिए गए हैं। इनमें से किसी एक शब्द को रिक्त स्थान पर रख देने से वह वाक्य एक अर्थपूर्ण वाक्य बन जाता है। सही शब्द को ज्ञात पर उसकी क्रम संख्या को उत्तर के रूप में अंकित कीजिए। आपको दिए गए शब्दों में से सर्वाधिक उपयुक्त शब्द का चयन करना है।
-
ट्रेन में बैठे-बैठे मैं कभी पुस्तक के पृष्ठ को उलटता हुआ और कभी बाहर के ________हुए दृश्य देखता हुआ अगले दिन अपने लक्ष्य पर पहुंच गया।
-
- उभरते
- बदलते
- सुधरते
- स्पष्ट
- घूलते
- उभरते
सही विकल्प: B
ट्रेन में बैठने पर बाहर के दृश्य बदलते रहते हैं। सही विकल्प है - ट्रेन में बैठे-बैठे में कभी पुस्तक के पृष्ठ उलटता हुआ और कभी बाहर के 'बदलते' हुए दृश्य को देखता हुआ अगले दिन अपने लक्ष्य पर पहुंच गया।