मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » रिक्त स्थानों की पूर्ति » प्रश्न

Direction: (157 से 161) नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक रिक्त स्थान छूटा हुआ है और उसके नीचे पांच शब्द सुझाए गए हैं। इनमें से कोई एक शब्द उस रिक्त स्थान पर रख देने से वह वाक्य अर्थपूर्ण बन जाता है। सही शब्द ज्ञात कर उसे उत्तर के रूप में अंकित कीजिए। दिए गए शब्दों में से सर्वाधिक उपयुक्त शब्द का चयन करना है।

  1. आपसे सादर --------है कि आप हमारे समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पद पधारें।
    1. कामना
    2. अनुरोध
    3. अनुग्रह
    4. विनय
    5. अभिलाषा
सही विकल्प: B

किसी समारोह में विशिष्ट व्यक्ति को बुलाने के लिए अनुरोध करते हैं। सही विकल्प है - आपसे सादर 'अनुरोध' है कि आप हमारे समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.