Direction: (157 से 161) नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक रिक्त स्थान छूटा हुआ है और उसके नीचे पांच शब्द सुझाए गए हैं। इनमें से कोई एक शब्द उस रिक्त स्थान पर रख देने से वह वाक्य अर्थपूर्ण बन जाता है। सही शब्द ज्ञात कर उसे उत्तर के रूप में अंकित कीजिए। दिए गए शब्दों में से सर्वाधिक उपयुक्त शब्द का चयन करना है।
-
समय का सदुपयोग न करने वाले व्यक्तियों को बाद में ---------करना पड़ता है।
-
- पश्चाताप
- प्रायश्चित
- परिष्कार
- विलाप
- परिताप
- पश्चाताप
सही विकल्प: A
यहाँ रिक्त स्थान में 'पश्चाताप' शब्द का प्रयोग होगा 'सही विकल्प है - समय का सदुपयोग न करने वाले व्यक्ति को बाद में 'पश्चाताप' करना पड़ता है।