मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » रचना - रचयिता » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दी गई रचना /रचनांश के रचयिता के नाम का चयन उसके नीचे दिए गए चार विकल्पों से करें ।

  1. हिमालय के आंगन में प्रथम किरणों का दे उपहार, ऊषा ने हँस अभिवादन किया और पहनाया हीरों का हार।

    1. रामधारी सिंह दिनकर
    2. माखनलाल चतुर्वेदी
    3. जयशंकर प्रसाद
    4. मैथिलीशरण गुप्त
सही विकल्प: C

हिमालय के आंगन में प्रथम किरणों का दे उपहार, ऊषा ने हँस अभिवादन किया और पहनाया हीरों का हार। पंक्तियों की रचना जयशंकर प्रसाद ने स्कंदगुप्त नाटक में की है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.