Direction: निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दी गई रचना /रचनांश के रचयिता के नाम का चयन उसके नीचे दिए गए चार विकल्पों से करें ।
-
मुझे तोड़ लेना वनमाली उस पथ में देना तुम फेंक।
मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जावें वीर अनेक।।
-
- सत्यनारायण पाण्डेय
- सोहनलाल द्विवेदी
- बालकृष्ण शर्मा नवीन
- माखनलाल चतुर्वेदी
- सत्यनारायण पाण्डेय
सही विकल्प: D
"मुझे तोड़ लेना वनमाली उस पथ में देना तुम फेंक।
मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जावें वीर अनेक।।"
कालजई पंक्ति की रचना माखनलाल चतुर्वेदी ने 'पुष्प की अभिलाषा' कविता में की है।