Direction: निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दी गई रचना /रचनांश के रचयिता के नाम का चयन उसके नीचे दिए गए चार विकल्पों से करें ।
-
अमिय हलाहल, मद भरे, सेत स्याम, रतनार।
जियत, मरत, झुकि झुकि परत जेहि चितवत इक बार।।
-
- आलम
- रसलीन
- बिहारी
- मोतीराम
- आलम
सही विकल्प: B
रीतिकालीन कवि 'रसलीन' ने अपने रीति काव्य में निम्न पंक्तियां कहीं हैं -
"अमिय हलाहल, मद भरे, सेत स्याम, रतनार।
जियत, मरत, झुकि झुकि परत जेहि चितवत इक बार।"