Direction: निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दी गई रचना /रचनांश के रचयिता के नाम का चयन उसके नीचे दिए गए चार विकल्पों से करें ।
-
सौ बार धन्य वह एक लाल की माई,
जिस जननी ने है जना भरत सा भाई।।
-
- मैथिलीशरण गुप्त
- रामधारी सिंह 'दिनकर'
- द्वारिका प्रसाद मिश्र
- अयोध्या सिंह उपाध्याय 'हरिऔध'
- मैथिलीशरण गुप्त
सही विकल्प: A
द्विवेदी युग के कवि मैथिलीशरण गुप्त ने साकेत में निम्न पंक्तियों के द्वारा कैकई की प्रशंसा की है -
"सौ बार धन्य वह एक लाल की माई,
जिस जननी ने है जना भरत सा भाई।"