Direction: निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दी गई रचना /रचनांश के रचयिता के नाम का चयन उसके नीचे दिए गए चार विकल्पों से करें ।
-
यह छुईमुई सा सकुचाना
भयभीत मृगी सा घबराना
यह नहीं लाज की बेला प्रिय !
कुंजों में छिप-छिप छेड़ रहा,
दोशीजा कलियों को फागुन
-
- गिरिजाकुमार माथुर
- धर्मवीर भारती
- हरिनारायण व्यास
- केदारनाथ अग्रवाल
- गिरिजाकुमार माथुर
सही विकल्प: A
"यह छुईमुई सा सकुचाना भयभीत मृगी सा घबराना यह नहीं लाज की बेला प्रिय !कुंजों में छिप-छिप छेड़ रहा,दोशीजा कलियों को फागुन।" उपर्युक्त पंक्तियां नई कविता के कवि गिरिजाकुमार माथुर ने अपने काव्य रचनाओं में कही है।