Direction: निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दी गई रचना /रचनांश के रचयिता के नाम का चयन उसके नीचे दिए गए चार विकल्पों से करें ।
-
एक थाली में मोती भरा, सबके सिर पर औंधा धरा।
चारों ओर वह थाली फिरे, मोती उससे एक ना गिरे।
-
- भूषण
- अमीर खुसरो
- हरिओम
- सूरदास
- भूषण
सही विकल्प: B
आदिकालीन कवि अमीर खुसरो की विधाओं में काव्य रचना की है। इनकी पहेलियों की झलक यहां देख सकते हैं -
"एक थाली में मोती भरा, सबके सिर पर औंधा धरा।
चारों ओर वह थाली फिरे, मोती उससे एक ना गिरे।"