Direction: निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दी गई रचना /रचनांश के रचयिता के नाम का चयन उसके नीचे दिए गए चार विकल्पों से करें ।
-
रामचरितमानस
-
- विद्यापति
- सूरदास
- कालिदास
- तुलसीदास
- विद्यापति
सही विकल्प: D
गोस्वामी तुलसीदास का जन्म 1532 ई में बांदा के राजापुर ग्राम में हुआ था। इन्होंने अवधी भाषा में रामकाव्य का सृजन किया था। इनके अवधी भाषा के ग्रंथ निम्न है - रामचरितमानस, रामलला नहछू, पार्वती मंगल, जानकी मंगल एवं रामायण आदि।