Direction: निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दी गई रचना /रचनांश के रचयिता के नाम का चयन उसके नीचे दिए गए चार विकल्पों से करें ।
-
अतीत के चलचित्र
-
- जयशंकर प्रसाद
- सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
- महादेवी वर्मा
- सुमित्रानंदन पंत
- जयशंकर प्रसाद
सही विकल्प: C
महादेवी वर्मा को आधुनिक युग की मीरा कहा जाता है। उन्होंने पद्य एवं गद्य में काव्य सृजन किया। इन्होंने अतीत के चलचित्र, स्मृति की रेखाएं एवं पथ के साथी संस्मरणों की रचना की थी।