Direction: निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दी गई रचना /रचनांश के रचयिता के नाम का चयन उसके नीचे दिए गए चार विकल्पों से करें ।
-
पृथ्वीराज रासो
-
- जयदेव
- चन्दरबरदाई
- केशवदास
- भगवती चरण वर्मा
- जयदेव
सही विकल्प: B
चन्दवरदान हिंदी के आदिकालीन कवि थे। ये पृथ्वीराज चौहान के मित्र एवं दरबारी कवि थे। जिन्होंने पृथ्वीराज चौहान तृतीय के जीवन पर आधारित हिंदी का प्रथम महाकाव्य 'पृथ्वीराज रासो' लिखा था।