Direction: निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दी गई रचना /रचनांश के रचयिता के नाम का चयन उसके नीचे दिए गए चार विकल्पों से करें ।
-
रश्मिरथी
-
- पंडित जगन्नाथ
- शिवसिंह
- श्याम सुंदरदास
- रामधारी सिंह दिनकर
- पंडित जगन्नाथ
सही विकल्प: D
'रश्मिरथी' की रचना राष्ट्रकवि रामधारी सिंह 'दिनकर' ने की थी। इनकी अन्य रचनाएं उर्वशी, हुंकार, रसवंती, द्वंदगीत, नीम के पत्ते एवं परशुराम की प्रतीक्षा आदि।