Direction: निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दी गई रचना /रचनांश के रचयिता के नाम का चयन उसके नीचे दिए गए चार विकल्पों से करें ।
-
मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरो न कोई
-
- मीराबाई
- वियोग हरि
- जायसी
- रसखान
- मीराबाई
सही विकल्प: A
मीराबाई भक्तिकाल कृष्ण भक्त कवियित्री थी। इन्होंने कृष्ण प्रेम में काव्य की रचना की है। इस संबंध में निम्न पंक्तियां दृष्टिव्य हैं -
" मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरो न कोई "