Direction: निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दी गई रचना /रचनांश के रचयिता के नाम का चयन उसके नीचे दिए गए चार विकल्पों से करें ।
-
संसद से सड़क तक (काव्य-संकलन)
-
- श्रीकांत वर्मा
- सुदामा पांडे धूमिल
- अज्ञेय
- रघुवीर सहाय
- श्रीकांत वर्मा
सही विकल्प: B
'संसद से सड़क' तक काव्य संकलन की रचना सुदामा पांडेय 'धूमिल' ने की थी। 'धूमिल' नई कविता के कवि हैं।