Direction: निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दी गई रचना /रचनांश के रचयिता के नाम का चयन उसके नीचे दिए गए चार विकल्पों से करें ।
-
चीफ का दावत (कहानी)
-
- डॉ देवराज
- राजेंद्र यादव
- भीष्म साहनी
- दुष्यंत कुमार
- डॉ देवराज
सही विकल्प: C
भीष्म साहनी हिंदी के प्रसिद्ध उपन्यासकार एवं कहानीकार हैं। 'तमस' इनका कालजई उपन्यास है। चीफ की दावत, अमृतसर आ गया है, निशाचर, पाली, डायन और शुभ यात्रा इन की प्रसिद्ध रचनाएं हैं।