Direction: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सबसे उचित विकल्प चुनिए।
-
सुलेखा ने पाठ को पढ़ते हुए 'जीवन' को 'जिंदगी' पढ़ा. यह इस ओर संकेत करता है कि
-
- वह अक्षर-पहचान की बजाय अर्थ को समझते हुए पढ़ रही है
- उसे अक्षरों की पहचान में भ्रम हो जाता है
- उसे केवल पठन-अभ्यास की बहुत आवश्यकता है
- सुलेखा ध्यान से नहीं पढ़ती
सही विकल्प: A
सुलेखा ने पाठ को पढ़ते हुए 'जीवन' को 'जिंदगी' पढ़ा.इसलिए पढ़ा क्योकि वह अक्षर-पहचान की बजाय अर्थ को समझते हुए पढ़ रही है।