Direction: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सबसे उचित विकल्प चुनिए
-
भाषा की कक्षा का माहौल कैसा होना चाहिए ?
-
- जहाँ भाषागत शुद्धता पर अत्यधिक बल हो
- दीवारों पर सूचियां लिखी हो
- जहां बच्चों को उनकी बात कहने और सुनने के अधिकाधिक अवसर मिले
- जहां शिक्षक बोले और बच्चे ध्यान से सुने
- जहाँ भाषागत शुद्धता पर अत्यधिक बल हो
सही विकल्प: C
भाषा की कक्षा में एक ऐसा माहौल हो जहां बच्चों को उनकी बात कहने और सुनने का अधिकाधिक अवसर मिले।