मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » हिन्दी शिक्षण एवं शिक्षाशास्त्र » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सबसे उचित विकल्प चुनिए।

  1. प्राथमिक स्तर पर बच्चों की भाषा शिक्षा के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है ?
    1. बच्चे भाषा की जटिल और समृद्ध संरचनाओं के साथ विद्यालय आते हैं
    2. बच्चों की भाषा-संकल्पनाों और विद्यालय के प्रचलित भाषा परिवेश में विरोधाभास ही भाषा सीखने में सहायक होता है
    3. सुधार के नाम पर की जाने वाली टिप्पणियों व निरर्थक अभ्यास से बच्चों में अरुचि उत्पन्न हो सकती है
    4. बच्चे समृद्ध भाषा-परिवेश में सहज और स्वतः रूप से भाषा में परिमार्जन कर लेंगे
सही विकल्प: B

प्राथमिक स्तर पर बच्चों की भाषा शिक्षण के सन्दर्भ में निम्न सत्य है -
- बच्चे भाषा की जटिल और समृद्ध संरचनाओं के साथ विद्यालय आते हैं।
- सुधार के नाम पर की जाने वाली टिप्पणियों एवं निरर्थक अभ्यास से बच्चों में रूचि उत्पन्न होती है।
- बच्चे समृद्ध भाषा परिवेश में सहज और स्वतः रूप से भाषा परिमार्जन कर लेंगे।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.