Direction: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सबसे उचित विकल्प चुनिए।
-
भाषा-कौशलों के संदर्भ में काईन-सा कथन उचित है ?
-
- बच्चे केवल सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना कौशल क्रम में ही सीखते हैं
- भाषा के कौशल चारो कौसल परस्पर सम्बन्धित हैं
- भाषा-कौशलों के विकास में अभ्यास की अपेक्षा भाषिक नियमों का ज्ञान जरूरी है
- विद्यालय में केवल 'पढ़ना', 'लिखना' कौशल पर ही बोल देना चाहिए
- बच्चे केवल सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना कौशल क्रम में ही सीखते हैं
सही विकल्प: B
भाषा कौशलों के अंतर्गत भाषा के चारों कौशल सुनना, बोलना, पढ़ना एवं लिखना परस्पर अंतः सम्बन्धित है।