मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » हिन्दी शिक्षण एवं शिक्षाशास्त्र » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सबसे उचित विकल्प चुनिए।

  1. एक समावेशी कक्षा में कौन-सा कथन भाषा-शिक्षण के सिद्धांतों के प्रतिकूल है ?
    1. भाषा परिवेश में रहकर अर्जित की जाती है
    2. प्रिंट-समृद्ध माहौल भाषा सीखने में सहायक होती है
    3. व्याकरण के नियम सिखाने से बच्चों की भाषा-विकास शीघ्रता से होगा
    4. बच्चे परिवेश से प्राप्त भाषा को ग्रहण करते हुए भाषा-प्रयोग के नियम बना सकते हैं
सही विकल्प: C

समावेशी कक्षा में भाषा शिक्षण के सिद्धांतों के अनुकूल है - भाषा परिवेश मे रहकर अर्जित की जाती है, प्रिंट समृद्ध माहौल भाषा सीखने में सहायक होता है और परिवेश में प्राप्त भाषा को ग्रहण कर भाषा-नियम बनाए जाते हैं।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.