Direction: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सबसे उचित विकल्प चुनिए।
-
अक्षय अक्सर 'मास' को 'मांस' एवं 'श्याम' को 'शाम' लिखता है इसका कारण है -
-
- अक्षय को अनुस्वर एवं अनुनासिक में अंतर ज्ञात नहीं है।
- उसे वर्णों का उचित ज्ञान नहीं है।
- वह शब्दों के ध्वनि साम्य के कारण उनमें अंतर नहीं कर पाता।
- वह शीघ्र एवं असावधानीवश लिखता है।
सही विकल्प: C
श्याम द्वारा 'मास' को 'मांस' एवं 'श्याम' को 'शाम' लिखने का कारण शब्दों के ध्वनि साम्य के कारण उनमें अंतर न कर पाना है।