मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » हिन्दी शिक्षण एवं शिक्षाशास्त्र » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सबसे उचित विकल्प चुनिए।

  1. लेखन कौशल विकसित करते समय छात्रों के मन से डर दूर करने के लिए आवश्यक है -
    1. छात्र कॉपी पर टेढ़ी-मेढ़ी रेखाएं खींचे।
    2. अध्यापक बोर्ड पर बड़े अक्षर लिखकर उसके चारों तरफ उंगली घुमाने का बच्चों से अभ्यास करवाएँ।
    3. विभिन्न वर्णों की आकृतियां बनावाएँ।
    4. विभिन्न वर्णों के चित्र कक्षा में टाँगे।
सही विकल्प: B

लेखन कौशल विकसित करते समय छात्रों के मन से डर दूर करने के लिए अध्यापक बोर्ड पर बड़े अक्षर लिखकर उनके चारों तरफ उंगली घुमाने का अभ्यास कराएँ।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.