Direction: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सबसे उचित विकल्प चुनिए।
-
कक्षा विभिन्न व्यक्तितत्वों का एक संश्लिष्ट संकुल होती है। एक कुशल अध्यापक का कर्तव्य है -
-
- प्रत्येक इकाई को पृथक पृथक पहचान कर प्रत्येक के अधिकतम संतोष के लिए प्रवधान करें।
- सभी को एक मंच पर एकत्र कर उनकी विषमताओं को दूर करें।
- अभ्यास द्वारा उनके मध्य की विविधता को समाप्त करें।
- व्याकरणिक नियमों द्वारा भाषा को समृद्ध करें।
- प्रत्येक इकाई को पृथक पृथक पहचान कर प्रत्येक के अधिकतम संतोष के लिए प्रवधान करें।
सही विकल्प: A
कक्षा विभिन्न व्यक्तित्व एक संश्लिष्ट संकुल होती है। एक कुशल अध्यापक का कर्तव्य है कि प्रत्येक इकाई को पृथक-पृथक पहचान कर प्रत्येक के अधिगम संतोष के लिए प्रावधान करें।