Direction: निम्नलिखित प्रश्नों में प्रयुक्त अलंकार भेद का चयन करें ?
-
ध्वनि-मयी कर के गिरि कंदरा।
कलित-कानन केलि निकुंज को।
-
- छेकानुप्रास
- वृत्यनुप्रास
- लाटानुप्रास
- यमक
- छेकानुप्रास
सही विकल्प: B
ध्वनि-मयी कर के गिरि कंदरा। कलित-कानन केलि निकुंज को।। उपर्युक्त पंक्तियों में वृत्यनुप्रास है। वृत्यानुप्रास में एक ही वर्ण की क्रमानुसार अनेक बराबर की होती है। उपर्युक्त पंक्तियों में 'क' वर्ण की आवृत्ति क्रमानुसार अनेक बार हुई है।