मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » अलंकार,रस एवं छन्द » प्रश्न
  1. मुख बाल-रवि-सम लाल होकर ज्वाला-सा बोधित हुआ।
    1. उपमा
    2. उत्प्रेक्षा
    3. उपमेयोपमा
    4. रूपक
सही विकल्प: A

"मुख बाल-रवि-सम लाल होकर ज्वाला-सा बोधित हुआ।" उपर्युक्त उपर्युक्त पंक्तियों में उपमा अलंकार है। इसमें बालक हनुमान का मुख्य सूरज के समान लाल ज्वाला सा बताया गया है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.