मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » अलंकार,रस एवं छन्द » प्रश्न
  1. ज्यों-ज्यों बूडे स्याम रंग, त्यौं-त्यौं उज्ज्वल होय।
    1. उत्पेक्षा
    2. विरोधाभास
    3. उपमा
    4. यमक
सही विकल्प: B

ज्यों-ज्यों बूडे स्याम रंग, त्यौं-त्यौं उज्ज्वल होय। पंक्तियों में विरोधाभास अलंकार है। विरोधाभास अलंकार में किसी पदार्थ, गुण या क्रिया में विरोध तो परिलक्षित होता है पर वास्तविक रूप में विरोध नहीं होता है। यहां पर एक तरफ किसी पदार्थ के काले रंग में डूबने की बात है तो दूसरी तरफ उसी वस्तु के धीरे-धीरे उज्जवल होने की भी बात कही गई है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.