मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » अलंकार,रस एवं छन्द » प्रश्न
  1. हनुमान की पूंछ में लगन न पाई आग। लंका सिगरी जल गई, गए निशाचर भाग।
    1. श्लेष
    2. रूपक
    3. अतिशयोक्ति
    4. विरोधाभास
सही विकल्प: C

हनुमान की पूंछ में लगन न पाई आग। लंका सिगरी जल गई, गए निशाचर भाग। उपयुक्त पंक्तियों में अतिशयोक्ति अलंकार है। यहां हनुमान की पूंछ में आग लगाने से पूर्व ही सारी लंका अग्नि से जल गई और राक्षस भाग गए। यहां बात लोकसीमा का अतिक्रमण करते हुए चढ़ा-बढ़ाकर की गई।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.