मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » अलंकार,रस एवं छन्द » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित प्रश्नों में दी गई पंक्तियों में उपयुक्त रस के सही भेद का चयन कीजिए -

  1. अति मलीन, वृषभानु कुमारी।
    अधोमुख रहित, उधर नहिं चितवत,
    ज्यों गथ हारे कथित जुआरी।
    छूटे चिकुर बदन कुम्हिलानों, ज्यों नलिनी हिसकर की मारी।
    1. हास्य
    2. करुण
    3. विप्रलम्भ श्रृंगार
    4. संयोग श्रृंगार
सही विकल्प: C

प्रश्न में दी हुई पंक्ति में विप्रलम्भ श्रृंगार है। इसका स्थायी भाव 'रति' आश्रय 'राधा' एवं आलंबन 'श्रीकृष्ण' हैं।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.