Direction: निम्नलिखित प्रत्येक पद्यांश में सही छंद का चयन कीजिए :
-
वाम अंग शिव शोभित, शिवा उदार। सरद सुवारिद में जनु, तड़ित बिहार।
-
- सवैया
- घनाक्षरी
- रोला
- बरवै
- सवैया
सही विकल्प: D
'वाम अंग शिव शोभित, शिवा उदार। सरद सुवारिद में जनु, तड़ित बिहार। ' उपर्युक्त पंक्तियों में 'बरवै' छंद है। बरवै अर्द्ध सम मात्रिक छंद है। इसके प्रथम तथा तृतीय चरण में 12-12 मात्राएँ एवं द्वितीय और चतुर्थ में 7-7 मात्राएँ होती है।