मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » अलंकार,रस एवं छन्द » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित प्रत्येक पद्यांश में सही छंद का चयन कीजिए :

  1. कहती हुई यों उत्तरा के नेत्र जल से भर गए। हिम के कणों से पूर्ण मानो हो गए पंकज नए।
    1. कवित्त
    2. बरवै
    3. हरिगीतिका
    4. घनाक्षरी
सही विकल्प: C

कहती हुई यों उत्तरा के नेत्र जल से भर गए। हिम के कणों से पूर्ण मानो हो गए पंकज नए। उपर्युक्त पंक्तियों में सम मात्रिक छन्द 'हरिगीतिका' है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.