मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » अलंकार,रस एवं छन्द » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित प्रत्येक पद्यांश में सही छंद का चयन कीजिए :

  1. 'रावण सिर सरोज बनचारी। चलि रघुवीर सिली-मुख धारी।' सिली-मुख में अलंकार है :
    1. श्लेष
    2. लाटानुप्रास
    3. वृत्यानुप्रास
    4. उपमा
सही विकल्प: D

जहाँ दो भिन्न पदार्थों में धर्म की समानता का वर्णन हो, उसे 'उपमा' अलंकार कहते हैं। जैसे - मधुकर सरिस संत अनुग्राही। उपर्युक्त उदाहरण में 'संत' उपमेय, 'मधुकर' उपमान, 'सरिस' वाचक तथा 'अनुग्राही' साधारण धर्म है। कवि ने संत और मधुकर इन दोनों भिन्न पदार्थों में गुणग्राहकता की समता प्रदर्शित की है। अतः उपर्युक्त उदाहरण 'उपमा' अलंकार के अंतर्गत है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.