मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » अलंकार,रस एवं छन्द » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित प्रत्येक पद्यांश में सही छंद का चयन कीजिए :

  1. 'उसी तपस्वी से लंबे थे देवदार दो-चार खड़े' - में अलंकार है :
    1. श्लेष
    2. अतिशयोक्ति
    3. परिसंख्या
    4. प्रतीप
सही विकल्प: C

जब किसी वस्तु को अन्य स्थलों से हटा कर किसी एक ही स्थान पर स्थापित किया जाता है तब परिसंख्या अलंकार होता है। जैसे, नृपति राम के राज्य में है न सूल दुख मूल ! लखियत चित्रन में लिखो संकर के कर सूल।। यहाँ 'शूल' की प्राप्ति अन्यत्र न दिखाकर केवल शंकर के चित्र में अंकित त्रिशूल के उत्तरांश 'शूल' में होता है, ऐसा कह कर उसे अन्यत्र से हटा कर एक ही जगह आरोपित किया गया है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.