मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » अलंकार,रस एवं छन्द » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित में कौन सा रस है, चयन कीजिए।

  1. निसिदिन बरसत नैन हमारे
    1. करूण रस
    2. रौद्र रस
    3. वियोग श्रृंगार रस
    4. अद्भुत रस
सही विकल्प: C

श्रृंगार रस का स्वामी भाव 'रति' है, श्रृंगार रस के भेद होते हैं - संयोग एवं वियोग रस। वियोग रस में नायक-नायिका के विरह रूपी प्रेम का वर्णन होता है। 'निसिदिन बरसत नयन हमारे' में वियोग श्रृंगार रस है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.