मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » अलंकार,रस एवं छन्द » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित काव्य पंक्तियों में प्रयुक्त अलंकार के विकल्प को चिन्हित कीजिए -

  1. दिन में रास्ता भूल जाएगा सूरज।
    1. उपमा
    2. अतिशयोक्ति
    3. रूपक
    4. श्लेष
सही विकल्प: B

इस पंक्ति 'दिन में रास्ता भूल जाएगा सूरज।' में अतिशयोक्ति अलंकार है। अतिशयोक्ति अलंकार में बात को अत्यंत बढ़ा-चढ़ाकर कहा जाता है। यहां सूरज के रास्ते भूल जाने की बात की जा रही है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.