-
निम्नलिखित कथनों में से राष्ट्रपति की क्षमादान शक्तियों के सन्दर्भ में कौन-से सही नहीं है ?
1. सैन्य-न्यायालयों के निर्णय के विरुद्ध क्षमादान की शक्ति राष्ट्रपति को प्राप्त है।
2. वह राज्य या संघ के विरुद्ध किसी भी कानून के अन्तर्गत प्रविलम्बन और स्थगन प्रदान कर सकता है
3. केवल वही मृत्युदण्ड के विरुद्ध क्षमादान प्रदान कर सकता है।
4. उसकी क्षमादान की शक्तियाँ न्यायिक पुनरावलोकन के लिए खुली हैं।
-
- 1 और 3
- 2 और 3
- 1 और 4
- 2 और 4
- 1 और 3
सही विकल्प: D
NA