Direction: निम्न प्रश्नांशों में दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) कहा गया है और दूसरे को कारण (R) दोनों वक्तव्यों को पढ़कर सही उत्तर का चयन निम्न कूटो की सहायता से कीजिए
-
कथन (A) उपराष्ट्रपति को उसके उक्त पद के लिए 40000 प्रतिमाह वेतन मिलता है।
कारण (R) उपराष्ट्रपति का पद मृत्यु आदि के कारण रिक्त हो जाने पर अगले चुनाव होने तक रिक्त ही रहेगा, उसकी जगह पर कोई और नहीं ले सकता।
-
- A और R दोनों सही हैं, तथा R, A की सही स्पष्टीकरण है
- A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A की सही स्पष्टीकरण नहीं है
- A सही है, परन्तु R गलत है
- A गलत है, परन्तु R सही है
- A और R दोनों सही हैं, तथा R, A की सही स्पष्टीकरण है
सही विकल्प: D
NA