मुख्य पृष्ठ » भारतीय राज्यव्यवस्था » संघीय कार्यपालिका » प्रश्न

Direction: निम्न प्रश्नांशों में दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) कहा गया है और दूसरे को कारण (R) दोनों वक्तव्यों को पढ़कर सही उत्तर का चयन निम्न कूटो की सहायता से कीजिए

  1. कथन (A) भारत का राष्ट्रपति अपनी विवेक शक्ति का प्रयोग कर सकता है
    कारण (R) चुनाव में अगर किसी भी दल को बहुमत प्राप्त नहीं होता, तो राष्ट्रपति उस दल को सरकार बनाने के लिए आमन्त्रित कर सकता है, जिस पर उसे विश्वास हो कि उक्त बल सदन में बहुमत का समर्थन प्राप्त कर सकता है तथा संविधान के अनुसार सरकार चला सकता है।
    1. A और R दोनों सही हैं, तथा R, A की सही स्पष्टीकरण है
    2. A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A की सही स्पष्टीकरण नहीं है
    3. A सही है, परन्तु R गलत है
    4. A गलत है, परन्तु R सही है
सही विकल्प: A

NA



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.