मुख्य पृष्ठ » भारतीय राज्यव्यवस्था » संघीय कार्यपालिका » प्रश्न

Direction: निम्न प्रश्नांशों में दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) कहा गया है और दूसरे को कारण (R) दोनों वक्तव्यों को पढ़कर सही उत्तर का चयन निम्न कूटो की सहायता से कीजिए

  1. कथन (A) भारत संघ में मन्त्रीपरिषद संयुक्त रूप से लोकसभा और राज्यसभा दोनों के प्रति उत्तरदायी है।
    कारण (R) लोकसभा और राज्यसभा दोनों के सदस्य संघीय सरकार के मन्त्री बनने के लिए पात्रता रखते हैं।
    1. A और R दोनों सही हैं, तथा R, A की सही स्पष्टीकरण है
    2. A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A की सही स्पष्टीकरण नहीं है
    3. A सही है, परन्तु R गलत है
    4. A गलत है, परन्तु R सही है
सही विकल्प: D

NA



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.