मुख्य पृष्ठ » भारतीय राज्यव्यवस्था » संघीय कार्यपालिका » प्रश्न
  1. लोकसभा का कोई सदस्य सदन का सदस्य बने रहने से निरर्हित नहीं हो जाता, यदि वह सदस्य
    1. किसी राजनीतिक दल से निर्वाचित होकर आया था/आई थी, उससे स्वैच्छिक रूप से अपनी सदस्यता छोड़ देता/देती है ?
    2. जिस राजनितिक दल से सदन में निर्वाचित हुआ था/हुई थी, उससे निष्कासित कर दिया गया/दी गई हो
    3. एक स्वतन्त्र उम्मीदवार के रूप में निर्वाचित होने के पश्चात किसी राजनीतिक दल में सम्मिलित हो जाता है
    4. अपने राजनीतिक दल द्वारा किए गए निर्देश के विपरीत मतदान से प्रवीरत रहता हो
सही विकल्प: B

NA



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.