मुख्य पृष्ठ » भारतीय राज्यव्यवस्था » राज्य की कार्यपालिका एवं विधायिका » प्रश्न
  1. विधानपरिषद में बने रहने के कारण हैं ?
    1. विधानपरिषद विधानसभा द्वारा जल्दीबाजी में पारित विधेयकों की जाँच करती है तथा उनकी गलतियों को प्रकाश में लती है।
    2. विधानपरिषद किसी साधारण विधेयक को चार माह तक रोकने से राज्य में एक स्वस्थ जनमत तैयार हो जाता है, जिससे जरूरत पड़ने पर उस विधेयक में आवश्यक संशोधन कर दिया जाता है।
    3. विधान परिषद के बने रहने से विधानसभा पूर्ण रूप से अधिनायक नहीं बन सकती, क्योंकि विधानपरिषद में विभिन्न समुदायों के लोग रहते हैं।
    उपरोक्त कथनों में से कौन-से सही है ?
    1. 1 और 2
    2. 2 और 3
    3. 1, 2 और 3
    4. इनमें से कोई नहीं
सही विकल्प: C

NA



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.