मुख्य पृष्ठ » भारतीय राज्यव्यवस्था » न्यायपालिका » प्रश्न
  1. उच्चतम न्यायालय की परामर्शी अधिकारिता के विषय में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही है ?
    1. पारमर्शी अधिकारिता के अधीन प्राप्त निर्देश पर व्यक्त किया हुआ उच्चतम न्यायालय का मत सरकार पर बाध्यकारी नहीं होता।
    2. उच्चतम न्यायालय को उसकी परामर्शी अधिकारिता की शक्ति के आधीन एक बार में केवल एक ही निर्देश भेजा जा सकता है।
    3. उच्चतम न्यायालय के लिए यह बाध्यकारी है कि वह राष्ट्रपति द्वारा निर्देशित किसी भी मामले में अपना मत व्यक्त करें।
    4. परामर्शी अधिकारिता की शक्ति के अधीन प्राप्त किसी निर्देश पर उच्चतम न्यायालय की पूर्व पीठ सुनवाई करती है।
    1. 1 और 2
    2. 1 और 3
    3. 2 और 3
    4. 1 और 4
सही विकल्प: D

NA



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.