मुख्य पृष्ठ » भारतीय राज्यव्यवस्था » भारतीय संविधान : प्रस्तावना » प्रश्न
  1. निम्नलिखित में से संविधान सभा के बारे में गलत कथन कौन-सा है ?
    1. इसमें बड़ी संख्या में समितियों की मदद से काम किया। उनमें से प्रारूप समिति सबसे महत्वपूर्ण थी
    2. अल्पसंख्यक समुदाय जैसे - इसाई, एंग्लो-इण्डियन और पारसियों की सभा में पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया गया
    3. इसका निर्वाचन सर्वभौम में व्यस्क मताधिकार के आधार पर किया गया
    4. इस की चुनाव प्रक्रिया वर्ष 1935 के अधिनियम की छठी अनुसूची पर आधारित थी। कर सम्पत्ति और शैक्षणिक योग्यता के कारण मताधिकार सीमित कर दिया था।
सही विकल्प: C

NA



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.