मुख्य पृष्ठ » भारतीय राज्यव्यवस्था » मौलिक अधिकार » प्रश्न
  1. सूची l को सूची ll के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
    सूची l (अनुच्छेद)सूची ll (प्रावधान)
    A. अनुच्छेद 16 (2)1. किसी भी व्यक्ति को कानून के प्राधिकार के सिवाय उसकी सम्पत्ति से वंचित नहीं किया जाएगा
    B. अनुच्छेद 29(2) 2. किसी भी व्यक्ति के साथ उसके वंश,धर्म अथवा जाति के आधार पर सार्वजनिक नियुक्ति के मामले में भेदभाव नहीं किया जा सकता।
    C. अनुच्छेद 30(1)3.सभी अल्पसंख्यकों को चाहे वे धर्म के आधार पर हो या भाषा के आधार पर, अपनी पसन्द की शैक्षिक संस्थाएँ स्थापित करने और उन्हें संचालित करने का मौलिक अधिकार होगा।
    D. अनुच्छेद 31(1)4. किसी भी नागरिक को धर्म, वंश, जाति, भाषा या इनमें से किसी भी आधार पर राज्य द्वारा सम्पोषित अथवा राज्य से सहायता प्राप्त करने वाली किसी भी शैक्षिक संस्था में प्रवेश से वंचित नहीं किया जाएगा।
    1. A B C D
      2 4 3 1
    2. A B C D
      3 1 2 4
    3. A B C D
      2 1 3 4
    4. A B C D
      3 4 2 1
सही विकल्प: A

NA



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.