-
कथन (A) भारतीय संविधान में मौलिक कर्त्तव्यों के अन्तर्गत शामिल किया गया है कि माता-पिता या संरक्षक, 6 वर्ष तक की आयु वाले अपने, यथास्थिति, बालक या बालिका के लिए शिक्षा के अवसर प्रदान करें।
कारण (R) भारतीय संविधान में शिक्षा को मौलिक अधिकार के रूप में शामिल किया गया है।
-
- Aऔर R दोनों सही हैं तथा R , Aका सही स्पष्टीकरण है
- A और R सही है परन्तु R , A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
- A सही है किन्तु R गलत है
- A गलत है, किन्तु R सही है
- Aऔर R दोनों सही हैं तथा R , Aका सही स्पष्टीकरण है
सही विकल्प: B
NA