मुख्य पृष्ठ » भारतीय राज्यव्यवस्था » संघीय विधानमंडल » प्रश्न
  1. कथन l स्थगन, संसद के सत्र के दौरान सदन के पीठासीन अधिकारी के आदेश से एक अल्पकालिक विश्रान्ति होता है।
    कथन ll जब पीठासीन अधिकारी सदन के अगली बैठक की तिथि या समय को निश्चित किए बिना सदन को स्थगित कर देता है, तो इसे अनिश्चितकालीन स्थागन
    कहा जाता है।
    1. दोनों कथन व्यष्टितः सत्य हैं, तथा कथन ll, कथन l का सही स्पष्टीकरण है।
    2. दोनों कथन व्यष्टितः सत्य हैं, किन्तु कथन ll, कथन l का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
    3. कथन l सत्य है, किन्तु कथन ll असत्य है।
    4. कथन l असत्य है, , किन्तु कथन ll सत्य है।
सही विकल्प: B

NA



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.