मुख्य पृष्ठ » भारतीय राज्यव्यवस्था » नागरिकता एवं संघ-राज्य क्षेत्र » प्रश्न
  1. भाषागत आधार पर राज्यों के पुनर्गठन के लिए भारत सरकार ने दिसम्बर, 1953 में 'राज्य पुनर्गठन आयोग' की नियुक्ति की थी, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर वर्ष 1956 में 'राज्य पुनर्गठन अधिनियम' संसद में पारित किया था। इस आयोग के अध्यक्ष थे
    1. जस्टिस फजल अली
    2. जस्टिस एम पी छागला
    3. पण्डित एच एन कुंजरू
    4. गुलजारी लाल नन्दा
सही विकल्प: A

NA



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.